Greater Noida News : बुलन्दशहर में यमुना प्राधिकरण का चला बुलडोजर, 15.18 करोड़ की भूमि अतिक्रमण मुक्त
ओएसडी शैलेन्द्र कुमार सिंह ने बताया कि ग्राम-झांझर में कुल क्षेत्रफल 0.7590 हेक्टेयर अर्थात 7890 वर्गमीटर भूमि पर प्राधिकरण की बिना अनुमति के अवैध निर्माण के ध्वस्तीकरण की कार्यवाही की गई। जिसका कुल मूल्यांकन लगभग पन्द्रह करोड़ अठारह लाख रुपये हैं। उन्होंने बताया कि प्राधिकरण की जमीन पर अवैध कालोनी काटने वाले कालोनाईजर्स के विरूद्ध ककोड थाना में एफआईआर दर्ज करायी गई है। उन्होंने आम जनता से अपील करते हुए कहा कि अवैध रूप से जमीन कब्जा कर काटी जा रही कॉलोनी में अपनी गाढ़ी कमाई न फंसाएं। अगर किसी कॉलोनाइजर से अवैध कॉलोनी में प्लॉट खरीदा है तो रजिस्ट्री का प्रपत्र लेकर पुलिस से शिकायत करें। साथ ही इसकी एक कॉपी प्राधिकरण को भी उपलब्ध कराएं ताकि ऐसे लोगों के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा सके। उन्होंने कहा है कि यमुना प्राधिकरण के अधिसूचित एरिया में किसी भी व्यक्ति को अवैध निर्माण करने की इजाजत नहीं है। यमुना क्षेत्र में कहीं भी जमीन खरीदने से पहले प्राधिकरण से संपर्क कर पूरी जानकारी जरूर प्राप्त कर लें। उन्होंने कहा कि यदि किसी व्यक्ति व संस्था द्वारा किसी प्रकार की कोई जमीन की खरीद-फरोख्त की जाती है तो उसमें होने वाले किसी भी प्रकार की लाभ हानि के लिए प्राधिकरण की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी, उसके लिए व्यक्ति व संस्था स्वयं जिम्मेदार होगा।